Hamirpur News: सुजानपुर के पुंग खंड के साथ बहती ब्यास नदी (Beas River) में समाये युवक की तलाश बीबीएमबी नंगल से बुलाए गए विशेष गोताखोरों (Special Divers) की टीम कर रही है। गुरुवार को डूबे युवक का 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल सका है।
सुजानपुर प्रशासन ने युवक की तलाश के लिए भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) नंगल से विशेष गोताखोर मंगवाए हैं, जिन्होंने शुक्रवार दोपहर बाद सर्च अभियान शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी ललित महंत के अनुसार, तीन गोताखोर ब्यास नदी में उतरकर डूबे युवक की तलाश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि गुरुवार को चार युवक हमीरपुर जिला मुख्यालय से सुजानपुर पहुंचे थे। उन्होंने ब्यास नदी में उतरकर नहाना प्रारंभ कर दिया। इसी बीच हमीरपुर हीरानगर वार्ड नंबर 1 का युवक ब्यास नदी में समा गया। उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।