शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Team India: श्रीलंका से भिड़ेगी महिला ब्रिगेड, वर्ल्ड कप के लिए इन दो नए चेहरों की होगी अग्निपरीक्षा

Share

Cricket News: Team India रविवार से श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का मकसद सिर्फ जीत दर्ज करना नहीं है। टीम मैनेजमेंट की नजर अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर भी है। वे ऐसे युवा खिलाड़ियों की तलाश में हैं जो टीम को लंबे समय तक मजबूती दे सकें।

कमलिनी और वैष्णवी पर नजर

Team India में कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। हालांकि, टीम अब भविष्य की ओर देख रही है। चयनकर्ताओं की निगाहें 17 साल की जी कमलिनी और स्पिनर वैष्णवी शर्मा पर टिकी हैं। कमलिनी ने घरेलू क्रिकेट और वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: गौना करौर स्कूल में बनेगा हॉकी का एस्ट्रोटर्फ और छात्रावास

युवा गेंदबाजों को मिलेगा मौका

वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर सबको चौंकाया था। राधा यादव इस सीरीज में नहीं खेल रही हैं। ऐसे में 19 साल की वैष्णवी को मौका मिल सकता है। वह एन श्री चरणी के साथ स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल सकती हैं। Team India इन युवाओं को आजमाकर भविष्य की फौज तैयार करना चाहती है।

स्मृति मंधाना के लिए अहम सीरीज

उपकप्तान स्मृति मंधाना पर भी सभी की नजरें रहेंगी। हाल ही में उनकी निजी जिंदगी में काफी हलचल रही है। फैंस देखना चाहते हैं कि वह बल्ले से कैसा जवाब देती हैं। दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी अपनी कप्तान चामरी अटापट्टू की अगुआई में युवाओं को मौका देगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: क्रिकेट विश्व कप विजेता रेणुका को 1 करोड़ के इनाम के बीच खो-खो चैंपियन नीता राणा की उपेक्षा की कहानी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News