सोमवार, दिसम्बर 29, 2025

Team India ने मचाया कोहराम, स्मृति-शेफाली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, श्रीलंका के जबड़े से छीनी जीत!

Share

Thiruvananthapuram News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीती रात इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच में श्रीलंका को 30 रनों से करारी शिकस्त दी। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह महिला टी20 क्रिकेट में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

स्मृति और शेफाली की तूफानी बल्लेबाजी

मैच में टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कोहराम मचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। स्मृति ने 48 गेंदों में 80 रन बनाए। वहीं, शेफाली ने 46 गेंदों में 79 रनों की विस्फोटक पारी खेली। यह इस फॉर्मेट में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

यह भी पढ़ें:  इंटरनेशनल क्रिकेट: जो रूट ने लगाई 59वीं सेंचुरी, सबसे ज्यादा शतक में विराट कोहली और रोहित शर्मा किस स्थान पर हैं?

ऋचा और हरमनप्रीत का दमदार फिनिश

ओपनर्स के आउट होने के बाद ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला। ऋचा ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 40 रन ठोक दिए। कप्तान हरमनप्रीत ने भी 16 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इस तरह टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 221 रन बनाए। इससे पहले भारत का सर्वोच्च स्कोर 217 रन था। पारी में कुल 28 चौके और 8 छक्के लगे, जो एक नया कीर्तिमान है।

यह भी पढ़ें:  भारत U-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, अभिज्ञान कुंडू बने मैच के हीरो

श्रीलंका ने भी किया पलटवार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने भी हार नहीं मानी। उन्होंने कड़ा संघर्ष करते हुए 6 विकेट पर 191 रन बनाए। यह श्रीलंका का भी टी20 में सबसे बड़ा स्कोर है। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। हसिनी परेरा ने भी 33 रन बनाए। हालांकि, टीम इंडिया की गेंदबाजों ने उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया। अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लेकर जीत पक्की की।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News