मंगलवार, जनवरी 6, 2026
-3.5 C
London

Tata Group को तगड़ा झटका! धड़ाम से गिरा यह मल्टीबैगर शेयर, Share Market में मची खलबली

New Delhi News: सप्ताह के पहले ही दिन Share Market में टाटा ग्रुप (Tata Group) को बड़ा झटका लगा है। समूह की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। 6 जनवरी को शुरुआती कारोबार में ही यह शेयर 8 फीसदी तक टूट गया। कंपनी की ओर से जारी किए गए तिमाही नतीजों के अपडेट के बाद निवेशकों ने जमकर बिकवाली की है।

Share Market में कैसे बिगड़ी चाल?

ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों ने आज Share Market में खराब शुरुआत की। 5 जनवरी को यह शेयर 4429 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन आज यह गिरकर 4208 रुपये पर खुला। देखते ही देखते शेयर 4060 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल यह 4124 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले 6 महीने से इस शेयर में गिरावट का दौर जारी है। जुलाई 2025 में इसने अपना 200 DMA लेवल तोड़ दिया था, जिसके बाद से यह संभल नहीं पाया है।

यह भी पढ़ें:  Upcoming IPO: बाजार में आएगा भूचाल! 13000 करोड़ की सरकारी कंपनी ला रही IPO, दो हफ्ते में खुलेगा दांव

नतीजों के बाद निवेशकों का टूटा भरोसा

कंपनी ने 5 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद अपनी तीसरी तिमाही (Q3) का अपडेट जारी किया था। इसके मुताबिक, 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 5,220 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में यह 4,466 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस दौरान ‘वेस्टसाइड’ के 17 और ‘जूडियो’ के 48 नए स्टोर भी खोले। अच्छे आंकड़ों के बावजूद Share Market के निवेशकों को यह ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक नहीं लगी, जिससे शेयरों में गिरावट गहरा गई।

क्या अब खरीदने का सही मौका है?

इतनी बड़ी गिरावट के बाद ब्रोकरेज हाउस का नजरिया बदला है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने पहले इस शेयर को लेकर सावधानी बरतने को कहा था। उनका मानना था कि वेस्टसाइड और जूडियो की ग्रोथ धीमी हो सकती है। हालांकि, अब शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 50% गिर चुका है। इसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने ट्रेंट की रेटिंग को अपग्रेड करके ‘Add’ कर दिया है और टारगेट प्राइस 4,700 रुपये तय किया है।

यह भी पढ़ें:  भारत में संपत्ति की कीमतें: देश के 7 सबसे महंगे रिहायशी इलाके, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

मल्टीबैगर रहा है यह शेयर

भले ही पिछले एक साल में Share Market में इस स्टॉक ने 40 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया हो, लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को मालामाल किया है। पिछले 5 सालों में टाटा ग्रुप के इस शेयर ने करीब 500 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल निवेशक बाजार के मूड को भांपते हुए सतर्कता बरत रहे हैं।

Hot this week

Related News

Popular Categories