शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Tablet Deals: अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में बेहद सस्ते में मिल रहे टैबलेट्स, वनप्लस और रेडमी जैसे ब्रांड भी शामिल

Share

India News: अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में टैबलेट डील्स की बौछार हो रही है। स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट्स तक, सभी प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। अगर आप कम बजट में ब्रांडेड टैबलेट खरीदना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए है। वनप्लस, रेडमी और लेनोवो जैसे ब्रांड्स के टैबलेट्स सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। बैंक ऑफर और कूपन के साथ और बचत हो सकती है।

वनप्लस पैड लाइट की खासियत

वनप्लस पैड लाइट का वाई-फाई वेरिएंट सेल में 15,999 रुपये में लिस्टेड है। कूपन और बैंक ऑफर के साथ इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। टैबलेट डील्स में 9340mAh बैटरी और 33W सुपरवूक चार्जिंग मिलती है। 11 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G100 प्रोसेसर और क्वाड स्पीकर इसे खास बनाते हैं।

यह भी पढ़ें:  Realme P4x 5G: 7,000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च

रेडमी पैड 2 पर शानदार ऑफर

रेडमी पैड 2 का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट सेल में 13,999 रुपये में उपलब्ध है। ऑफर के साथ यह 12,999 रुपये में मिल सकता है। इसमें 11 इंच 2K डिस्प्ले, 9000mAh बैटरी और एक्टिव पेन सपोर्ट है। टैबलेट डील्स में यह मल्टीटास्किंग और मनोरंजन के लिए बेहतरीन है। यह हाइपरओएस पर चलता है और शानदार परफॉर्मेंस देता है।

लेनोवो टैब M11 की विशेषताएं

लेनोवो टैब M11 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट सेल में 13,990 रुपये में लिस्टेड है। टैबलेट डील्स में बैंक ऑफर के साथ इसे और सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसमें 11 इंच डिस्प्ले, 7040mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर और डोल्बी एटमॉस साउंड है। पेन सपोर्ट इसे स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए उपयुक्त बनाता है।

यह भी पढ़ें:  पैसा कमाने का बड़ा मौका: इन चार बड़ी कंपनियों के IPO हो रहे लॉन्च, निवेश से पहले यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News