New Delhi: बीसीसीआई ने साल 2026 में होने वाले T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला फैसला शुभमन गिल को बाहर करना है। अब तक उपकप्तानी संभाल रहे गिल को खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
लगातार गिरता प्रदर्शन बना वजह
शुभमन गिल का हालिया टी20 प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। T20 World Cup से पहले उनका बल्ला पूरी तरह खामोश है। पिछले 15 मैचों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उनका स्ट्राइक रेट और स्कोर कम रहा। एशिया कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी वह फेल रहे थे। चयनकर्ता वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में गिल की फॉर्म को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे।
ईशान किशन की धमाकेदार वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने T20 World Cup टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। ईशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में तबाही मचाई थी। उन्होंने फाइनल में शतक जड़कर झारखंड को चैंपियन बनाया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 197 के स्ट्राइक रेट से 500 से ज्यादा रन बनाए। उनकी यह आक्रामक बल्लेबाजी ही गिल के बाहर होने का बड़ा कारण बनी। ईशान की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल था।
संजू सैमसन पर जताया भरोसा
टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग के लिए संजू सैमसन को गिल से बेहतर विकल्प माना है। संजू ने मिले मौकों पर खुद को साबित किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार 37 रन की पारी खेली थी। गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी एशिया कप में कुछ खास नहीं कर पाई थी। ऐसे में T20 World Cup के लिए सेलेक्टर्स ने संजू सैमसन को मौका दिया है। अगर गिल, ईशान और संजू तीनों टीम में होते तो प्लेइंग-11 बनाना मुश्किल हो जाता।
