बुधवार, जनवरी 7, 2026
4.5 C
London

T20 World Cup: न्यूजीलैंड की टीम में IPL 2026 के ‘शेरों’ का कब्जा! देखें पूरी लिस्ट

New Delhi Sports News: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2026 के सितारों से सजी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय कीवी टीम में आईपीएल का बड़ा प्रभाव दिखाई दे रहा है। इस टीम में कुल 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल 2026 में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इनमें से 6 खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिन पर हाल ही में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपये बरसाए थे।

नीलामी में बिकने वाले 6 खिलाड़ियों को जगह

कीवी चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जो आईपीएल 2026 के ऑक्शन में हॉट प्रॉपर्टी रहे। टीम में टिम साइफर्ट, फिन एलेन, जैक डफी और मैट हेनरी को शामिल किया गया है। इसके अलावा युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज एडम मिल्न भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। ये सभी खिलाड़ी भारत की टी20 लीग में खेलने से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए दम दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें:  चेतेश्वर पुजारा: भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा

मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी करेगा कप्तानी

सिर्फ नीलामी वाले ही नहीं, बल्कि रिटेन किए गए खिलाड़ी भी टीम की धुरी बने हुए हैं। मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और लॉकी फर्ग्यूसन को उनकी आईपीएल टीमों ने रिटेन किया था। खास बात यह है कि मुंबई इंडियंस (MI) द्वारा रिटेन किए गए मिचेल सैंटनर ही वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। आईपीएल 2026 में उतरने से पहले वे अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने की कोशिश करेंगे।

किस टीम ने खिलाड़ियों पर लुटाया पैसा?

इन खिलाड़ियों की आईपीएल टीमों और कीमत पर नजर डालें तो काफी दिलचस्प आंकड़े सामने आते हैं।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): टिम साइफर्ट (1.5 करोड़), रचिन रवींद्र (2 करोड़) और फिन एलेन (2 करोड़)।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): जैकब डफी (2 करोड़)।
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): मैट हेनरी (2 करोड़)।
  • राजस्थान रॉयल्स (RR): एडम मिल्न (2.40 करोड़)।
यह भी पढ़ें:  WWE रैंप पर वापसी: डॉल्फ जिगलर ने की 'द लास्ट टाइम इज नाउ' टूर्नामेंट में एंट्री, जानें किस से होगी भिड़ंत

इसके अलावा मिचेल सैंटनर (MI), ग्लेन फिलिप्स (GT) और लॉकी फर्ग्यूसन (PBKS) को उनकी टीमों ने 2-2 करोड़ रुपये में पहले ही रिटेन कर लिया था।

वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम

टीम में ईश सोढी, जिमी नीशाम, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल भी शामिल हैं। ये खिलाड़ी भले ही आईपीएल 2026 में नहीं दिखें, लेकिन कीवी टीम के लिए अहम हैं।

फुल स्क्वाड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साइफर्ट, फिन एलेन, जैक डफी, मैट हेनरी, रचिन रवींद्र, एडम मिल्न, ईश सोढी, जिमी नीशाम, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल।

Hot this week

वेनेजुएला संकट: भारत के सामने कूटनीतिक दुविधा, अमेरिकी हमले पर क्यों खामोश है MEA?

World News: अमेरिका की वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई ने...

Himcare Scheme: अस्पतालों की ‘लूट’ पर बड़ा एक्शन, CAG की एंट्री से मचा हड़कंप!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में हिमकेयर योजना के नाम...

Related News

Popular Categories