रविवार, जनवरी 4, 2026
3.3 C
London

T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज वर्ल्ड कप से हो सकता है बाहर!

Sports News: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। इस महाकुंभ से ठीक पहले न्यूजीलैंड टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए हैं। इस चोट के चलते उनके वर्ल्ड कप अभियान पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। कीवी टीम के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

मैदान छोड़कर बाहर गए फर्ग्यूसन

लॉकी फर्ग्यूसन इन दिनों आईएलटी20 (ILT20) लीग खेल रहे थे। वे डेजर्ट वाइपर्स टीम का हिस्सा थे। 21 दिसंबर को एमआई अमिरात के खिलाफ मैच के दौरान वे चोटिल हो गए। गेंदबाजी करते समय उन्हें अपनी पिंडली में तकलीफ महसूस हुई। दर्द इतना ज्यादा था कि वे सिर्फ तीन गेंदें फेंककर मैदान से बाहर चले गए। अब यह चोट टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के लिए सिरदर्द बन गई है।

यह भी पढ़ें:  Lionel Messi: मुंबई में आज दिखेगा मेसी का जादू, पुलिस ने पानी की बोतल और सिक्कों पर लगाया बैन

बिग बैश लीग से भी हुए बाहर

इस चोट का असर दूसरी लीग्स पर भी पड़ा है। फर्ग्यूसन अब बिग बैश लीग (BBL) में भी नहीं खेल पाएंगे। उन्हें सिडनी थंडर टीम की ओर से खेलना था। सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वे फर्ग्यूसन के बाहर होने से निराश हैं। कोपलैंड ने उम्मीद जताई है कि वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

न्यूजीलैंड टीम की बढ़ी धड़कनें

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज एक महीने का वक्त बचा है। अगर फर्ग्यूसन समय पर फिट नहीं होते, तो कीवी टीम को भारी नुकसान होगा। फर्ग्यूसन के पास भारतीय पिचों पर खेलने का लंबा अनुभव है। वे आईपीएल में लगातार खेलते रहे हैं। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वे गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। फिलहाल उनकी वापसी को लेकर स्थिति साफ नहीं है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: 2015 में जीते अंतरराष्ट्रीय पदक, लेकिन आज तक नहीं मिला सम्मान; सीएम सुक्खू से मिली पलक भारद्वाज

Hot this week

Himachal Pradesh: ‘डिजिटल अरेस्ट’ का खौफनाक खेल, रिटायर्ड अफसर के उड़ गए 1.18 करोड़ रुपये!

Shimla News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला...

सुकमा: डीआरजी ने ढेर किए 12 नक्सली, 8 लाख के इनामी माओवादी मारा गया

Chhattisgarh News: सुकमा के जंगलों में सुरक्षा बलों को...

Related News

Popular Categories