मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

T20 Cricket: सूर्या और जायसवाल रह गए पीछे! इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा सबका रिकॉर्ड, आंकड़े देख चौंक जाएंगे

Share

Sports News: T20 क्रिकेट में तेजी से रन बनाना ही जीत की गारंटी होती है. भारतीय टीम के पास एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाज हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्ट्राइक रेट के मामले में सूर्यकुमार यादव नंबर वन नहीं हैं? एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. इस बल्लेबाज का बल्ला T20 क्रिकेट में आग उगल रहा है.

अभिषेक शर्मा बने नंबर 1 बल्लेबाज

स्ट्राइक रेट की रेस में अभिषेक शर्मा सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने अपने छोटे से करियर में ही बड़ा धमाका किया है. अभिषेक ने 33 मैचों की 32 पारियों में 188.90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक कुल 1115 रन बटोरे हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम 2 शतक और 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं. वह भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें:  बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप: भारत ने रचा इतिहास, दीक्षा और शायना ने जीते स्वर्ण पदक

दूसरे नंबर पर यशस्वी का जलवा

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल का है. यशस्वी शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी हो जाते हैं. उन्होंने 23 मैचों में 164.68 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं. यशस्वी ने T20 क्रिकेट में एक शतक भी जड़ा है. उनका अब तक का बेस्ट स्कोर 100 रन रहा है. वह तेजी से रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं.

तीसरे स्थान पर खिसके कप्तान सूर्या

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पिछले कुछ मैचों में उनका बल्ला थोड़ा शांत रहा है. इससे उनके स्ट्राइक रेट में गिरावट आई है. फिर भी सूर्या ने 99 मैचों में 163.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने T20 क्रिकेट में 4 शतक और 21 अर्धशतक जमाए हैं. उनके खाते में कुल 2788 रन दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल न्यूज: निषाद कुमार को दिए थे 7.80 करोड़, अब रेणुका को मिलेंगे 1 करोड़; जानें राज्य की खेल नीति के प्रावधान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News