शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Swiggy Platform Fee: स्विगी से खाना मंगवाना हुआ महंगा, जानें अब ग्राहकों को कितने देने होंगे चार्जेज

Share

Business News: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने प्लेटफॉर्म चार्ज में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने यह शुल्क 12 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया है। यह बदलाव विशेष रूप से उन क्षेत्रों में लागू किया गया है जहां मांग में वृद्धि देखी जा रही है। इस नए चार्ज में जीएसटी भी शामिल है।

जोमैटो ने भी बढ़ाया था चार्ज

यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब प्रतिस्पर्धी कंपनी जोमैटो ने भी हाल ही में अपना प्लेटफॉर्म चार्ज बढ़ाया था। जोमैटो ने त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीदों के मद्देनजर अपना चार्ज 10 रुपये से बढ़ाकर 12 रुपये कर दिया था। हालांकि जोमैटो के चार्ज में जीएसटी शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें:  शेयर बाजार: त्योहारी सीजन में सेंसेक्स 82,200 के पार, बैंकिंग और आईटी शेयरों में जोरदार तेजी

धीरे-धीरे बढ़ रहा है प्लेटफॉर्म चार्ज

स्विगी ने सबसे पहले अप्रैल 2023 में 2 रुपये का प्लेटफॉर्म चार्ज लागू किया था। कंपनी ने यूनिट इकोनॉमिक्स में सुधार के प्रयासों के तहत इसे धीरे-धीरे बढ़ाया है। इससे पहले अगस्त में कंपनी ने इस चार्ज को 14 रुपये तक बढ़ा दिया था। अब एक रुपये की और बढ़ोतरी की गई है।

कंपनी के घाटे में होने का असर

यह बदलाव ऐसे समय में किया गया है जब कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दोगुना हो गया। कंपनी का घाटा 1,197 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 54% बढ़कर 4,961 करोड़ रुपये हुआ।

यह भी पढ़ें:  जीएसटी संकट: हिमाचल प्रदेश में कर संग्रह में 17% गिरावट, अगले साल की विकास दर पर पड़ेगा असर

मार्जिन में सुधार की कोशिश

यह प्लेटफॉर्म चार्ज स्विगी के प्लेटफॉर्म पर औसत ऑर्डर वैल्यू के मुकाबले छोटा है। औसत ऑर्डर वैल्यू 500-600 रुपये के बीच होती है। इस शुल्क से कंपनी को मार्जिन में सुधार करने में मदद मिल सकती है। हालांकि स्विगी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News