शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024: अहमदाबाद देश का सबसे साफ शहर, भोपाल-लखनऊ ने भी मारी बाजी

Share

India News: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजों ने देश को गर्व का मौका दिया है। गुजरात का अहमदाबाद देश का सबसे साफ शहर बनकर उभरा। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। लखनऊ ने 44वें से तीसरे स्थान की शानदार छलांग लगाई। 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन शहरों को सम्मानित करेंगी। यह उपलब्धि नागरिकों के समर्पण को दर्शाती है।

सुपर स्वच्छता लीग: टॉप शहरों की अलग श्रेणी

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इंदौर, सूरत और नवी मुंबई जैसे शहरों को सुपर स्वच्छता लीग में शामिल किया गया। यह श्रेणी उन शहरों के लिए है, जो पिछले तीन सालों में टॉप-3 में रहे। इस लीग का मकसद अन्य शहरों को प्रतिस्पर्धा का मौका देना है। इन शहरों को 12,500 अंकों पर परखा गया, लेकिन उनकी रैंकिंग अलग नहीं की गई। यह कदम स्वच्छता के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए है।

यह भी पढ़ें:  गुजरात मंत्रिमंडल: भाजपा सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, आज होगा फेरबदल

लखनऊ की उल्लेखनीय उपलब्धि

लखनऊ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सबको चौंकाया। पिछले साल 44वें स्थान पर रहने वाला यह शहर अब तीसरे पायदान पर है। नागरिकों और नगर निगम की मेहनत ने इसे संभव बनाया। इस उपलब्धि ने शहरवासियों में गर्व की भावना जगाई। 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में लखनऊ नगर निगम को सम्मानित किया जाएगा। यह उपलब्धि स्वच्छता के प्रति शहर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

भोपाल का शानदार प्रदर्शन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में दूसरा स्थान हासिल किया। पिछले साल पांचवें स्थान से इस उछाल ने शहर की मेहनत को सामने लाया। भोपाल नगर निगम को राष्ट्रपति भवन में सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है। शहरवासियों का सहयोग और प्रशासन की सक्रियता ने इस उपलब्धि को संभव बनाया। यह उपलब्धि अन्य शहरों के लिए प्रेरणा बनेगी।

यह भी पढ़ें:  PM Kisan 21st Kist: नवंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है अगली किस्त, जानें पूरी डिटेल

स्वच्छता के लिए नई पहल

सुपर स्वच्छता लीग की शुरुआत से छोटे और मध्यम शहरों को प्रोत्साहन मिला है। इस श्रेणी में इंदौर जैसे शहरों को अलग रखकर अन्य शहरों को मौका दिया गया। जनसंख्या के आधार पर शहरों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया। इससे स्वच्छता में सुधार की होड़ बढ़ी है। सर्वेक्षण में 12,500 अंकों के आधार पर मूल्यांकन हुआ, जिसमें कचरा प्रबंधन और नागरिक सहभागिता शामिल थी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News