35.1 C
Delhi
गुरूवार, 21 सितम्बर,2023

बिलासपुर में रेल लाइन के लिए चार टनलों का सर्वे हुआ शुरू, बध्यात से बरमाणा तक बनेगी 11.1 किलोमीटर रेल लाइन

- विज्ञापन -

Bilaspur News: भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन के तीसरे चरण में बध्यात से आगे बनने वाली चार टनलों के निर्माण के लिए सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे में टनलों के दोनों छोर के बिंदु निर्धारित किए जाएंगे।

शनिवार से सर्वे की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू हुई। यह प्रक्रिया करीब एक सप्ताह तक जारी रह सकती है। रेल विकास निगम की ओर से अधिकृत मैक्स इंफ्रा कंपनी के इंजीनियरों ने शनिवार को बध्यात के पास सर्वे का काम शुरू किया है। सर्वे में टनलों के दोनों छोर के बिंदु निर्धारित करने सहित कई तकनीकी पहलुओं को जांचा जाएगा।

- विज्ञापन -

बध्यात से बरमाणा तक 11.1 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किया जाना है। बग्गड़ से खतेड़ के लिए दो किलोमीटर लंबी टनल बनाई जाएगी। यह परियोजना की अंतिम टनल टी-20 होगी। साथ ही 100 मीटर पुल का भी निर्माण होगा। इसके अलावा तीन अन्य सुरंगों का भी निर्माण होगा। फिलहाल बध्यात से आगे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। बध्यात से बैरी तक रेल लाइन के निर्माण के लिए 10 गांवों में 538 बीघा निजी भूमि का अधिग्रहण होना प्रस्तावित है। वहीं, बध्यात से आगे वन भूमि पर रेल लाइन बिछाने के लिए 1,043 पेड़ और बांस के 40 झुंड कटेंगे।

बता दें कि भानुपल्ली-बैरी रेल लाइन के तीसरे चरण का काम इसी माह से शुरू हो जाएगा। बध्यात से आगे का काम भी तीसरे चरण कैैै तहत किया जाएग। तीसरा चरण में मंडी-भराड़ी से बैरी तक का निर्माण कार्य शामिल है। फिलहाल मंडी-भराड़ी से बामटा तक छह किलोमीटर लंबी रेल लाइन के काम को ही दो कंपनियों को आवंटित किया गया। जबकि बध्यात में स्टेशन का निर्माण होगा। इसका टेंडर भी जारी कर दिया है। बध्यात से आगे का निर्माण कार्य टनल सर्वे और भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू होगा।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार