Shimla News: शिमला लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप सोमवार को सोलन पहुंचे. जहां सुरेश कश्यप ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार हाटी समुदाय के मामले में देरी कर रही है, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जब इससे संबंधित बिल राज्यसभा और लोकसभा से पारित हो चुका है तो राज्य सरकार को इस मामले में आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू करनी चाहिए. ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.
केंद्रीय फंड से ही जारी हुआ है राहत पैकेज
सुरेश कश्यप ने आपदा राहत पैकेज को लेकर राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सहायता राशि पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान की है। हिमाचल प्रदेश में सरकार जो आपदा राहत पैकेज दे रही है, वह केंद्र सरकार ने ही दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं सांसद निधि को लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों को 4 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। जिसमें हर प्रभावित परिवारों की मदद की जा रही है.
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत बजट
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता दे रही है और राज्य सरकार को भी इस पर जल्द से जल्द काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जितनी भी राशि खर्च कर सकते हैं, वहां एक पंचायत है. उन्हें गोद लिया गया है, उनका समान विकास सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है और इसके लिए बजट भी दिया जा रहा है।
वहीं, सरयांज पंचायत के मुखिया के आरोपों का जवाब देते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सभी पंचायतों में बजट भेज दिया गया है. विकास कार्य तेज गति से हो इसके लिए भी निर्देश जारी किये गये हैं. आपको बता दें कि शिमला लोकसभा क्षेत्र में सोलन की सरयांज पंचायत समेत 2 और पंचायतों को सांसद सुरेश कश्यप ने गोद लिया है. सरयांज पंचायत के मुखिया का आरोप था कि उन्हें अभी तक सांसद निधि का कोई पैसा नहीं मिला है. जिसको लेकर आज सांसद सुरेश कश्यप ने जवाब दिया है.