शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

सुप्रीम कोर्ट: क्या घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट बिछाएं? लापता रोहिंग्या याचिका पर SC सख्त

Share

New Delhi News: पुलिस हिरासत से 5 रोहिंग्या शरणार्थी लापता हो गए हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने इससे जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करने से भी मना कर दिया। जजों ने याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार भी लगाई है।

घुसपैठियों के लिए रेड कार्पेट नहीं

याचिकाकर्ता ने कोर्ट से केंद्र सरकार से जवाब मांगने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि आपको पता है कि वे घुसपैठिए हैं। हमारी उत्तरी सीमा बेहद संवेदनशील है। देश के हालात सबको पता हैं। कोई अवैध तरीके से आए तो क्या हम उसके लिए रेड कार्पेट बिछाएं?

यह भी पढ़ें:  पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी, नहीं मिले पैसे तो करें ये काम

16 दिसंबर को होनी है सुनवाई

रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले पर 16 दिसंबर को सुनवाई होनी है। इसी बीच यह नई याचिका दायर की गई थी। इसमें 5 लापता शरणार्थियों के मुद्दे को भी उसी दिन सुनने की मांग थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया।

टनल के रास्ते घुसपैठ

कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की है। जजों ने कहा कि रोहिंग्या टनल के रास्ते अवैध रूप से भारत आते हैं। क्या आप चाहते हैं कि हम उन्हें खाना और घर दें? क्या उनके बच्चों को शिक्षा भी हम ही दें? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या आप हमसे ऐसे कानून की उम्मीद करते हैं? यह कहते हुए कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:  HAL Share Price: कैबिनेट ने 97 तेजस विमानों के ऑर्डर से मची धूम, शेयर में 32% तक उछाल का अनुमान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News