शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

सुप्रीम कोर्ट: बच्चों के दुर्घटना क्लेम में अब कुशल श्रमिक के न्यूनतम वेतन के आधार पर मिलेगा मुआवजा, जानें पूरा मामला

Share

India News: सुप्रीम कोर्ट ने मोटर दुर्घटना में बच्चों के मुआवजे संबंधी एक बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा कि दुर्घटना में बच्चे की मृत्यु या स्थायी दिव्यांगता की स्थिति में मुआवजे की गणना अब कुशल श्रमिक के न्यूनतम वेतन के आधार पर की जाएगी। यह फैसला मध्य प्रदेश के एक मामले में दिया गया।

अदालत ने निर्देश दिया कि राज्य में दुर्घटना के समय कुशल श्रमिक का जो न्यूनतम वेतन होगा, उसे ही बच्चे की आय माना जाएगा। दावेदार को न्यायाधिकरण के समय न्यूनतम वेतन के दस्तावेज पेश करने होंगे। यदि वह ऐसा नहीं कर पाता तो यह जिम्मेदारी बीमा कंपनी की होगी।

यह भी पढ़ें:  दुखद घटना: हल्दूचौड़ में व्यवसायी दंपति ने कर्ज के बोझ से तंग आकर की आत्महत्या

पहले कैसे होती थी गणना?

इस फैसले से पहले तक बच्चों की मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में मुआवजे की गणना नोशनल इनकम के आधार पर की जाती थी। वर्तमान में यह राशि 30,000 रुपये वार्षिक थी। अब मध्य प्रदेश में कुशल श्रमिक का न्यूनतम वेतन 14,844 रुपये मासिक यानी 495 रुपये दैनिक के आधार पर गणना होगी।

मामले का इतिहास

यह मामला इंदौर के आठ वर्षीय हितेश पटेल का है। अक्टूबर 2012 में एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। दावा न्यायाधिकरण ने तीन लाख नब्बे हजार रुपये मुआवजा दिया था। हाई कोर्ट ने इसे बढ़ाकर आठ लाख पैंसठ हजार रुपये कर दिया था।

यह भी पढ़ें:  CJI पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर ने खजुराहो में की प्रार्थना, ASI पर लगाए हिंदुओं को धोखा देने के आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने इस अपील पर सुनवाई करते हुए मुआवजे की राशि बढ़ाकर 35 लाख 90 हजार रुपये कर दी। अदालत ने फैसले की प्रति सभी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरणों को भेजने का निर्देश दिया है। इससे देश भर में लंबित मामलों पर significant प्रभाव पड़ेगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News