35.1 C
Delhi
गुरूवार, 21 सितम्बर,2023

मंडी के करसोग में 20 दिनों से रसोई गैस की आपूर्ति ठप, आम जनता हो रही परेशान

- विज्ञापन -

Karaog News: मंडी जिले के करसोग में बरसात के समय में जनता दोहरे संकट की मार से गुजर रही है. यहां आसमान से आफत बनकर बरसी बरसात से परेशान लोगों की मुश्किलें रसोई गैस संकट ने और बढ़ा दी हैं. दरअसल, उपमंडल में लोग पिछले करीब 20 दिनों से रसोई गैस सिलेंडरों के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उपभोक्ताओं के सिलेंडर रीफिल नहीं हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि करसोग में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजेंसी में इस महीने करीब 2560 घरेलू गैस सिलेंडरों का बैकलॉग चल रहा है. जिससे रक्षा बंधन का पर्व भी फीका रहने वाला है. वहीं, लोगों ने सरकार से गैस संकट को दूर करने की मांग की है.

हर महीने 9920 सिलेंडरों की खपत

दरअसल, करसोग में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजेंसी के तहत हर महीने 31 लोड यानी करीब 9920 घरेलू गैस सिलेंडरों की खपत है, लेकिन गैस एजेंसी को 30 अगस्त तक 23 लोड यानी करीब 7360 सिलेंडर ही मिले हैं. ऐसे में गैस एजेंसी में 2560 सिलेंडरों का बैकलॉग चल रहा हैं. इसी तरह से अप्रैल महीने में 29 लोड यानी करीब 9280 गैस सिलेंडर मिले हैं. मई महीने में भी 28 लोड यानी करीब 8960 सिलेंडर, जून 30 लोड यानी करीब 9600 सिलेंडर और जुलाई महीने में 25 लोड यानी करीब 8000 सिलेंडरों की सप्लाई प्राप्त हुई है.

- विज्ञापन -

26 हजार से अधिक हैं उपभोक्ता

बता दें, करसोग में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजेंसी के तहत घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं की संख्या 26,914 है. इसमें मुख्यमंत्री गृहणी योजना के अंतर्गत करीब 6,670 उपभोक्ता है. जिन्हें प्रदेश सरकार ने निशुल्क गैस कनेक्शन सहित गैस स्टोव दिए हैं. इसके अलावा तहसील पांगणा में स्थित अन्य गैस एजेंसी में भी हजारों उपभोक्ताओं की संख्या है. जो इन दिनों गैस संकट की समस्या से जूझ रहे हैं.

करसोग में अब 949 रुपये घरेलू सिलेंडर का दाम

केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम कर दी है. ऐसे में अब घरेलू उपभोक्ताओं को गोदाम में 949 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है. वहीं, पहले एजेंसी के गैस गोदाम में यही कीमत 1149 रुपये थी. रसोई गैस सिलेंडर की कम हुई कीमत 30 अगस्त से प्रभावी हो गई हैं. जिससे हजारों उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है. वहीं, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन शर्मा का कहना है कि करसोग को खपत से कम लोड मिल रहे हैं. इस महीने भी गैस सिलेंडर की कम गाड़ियां आई हैं. इस मामले को लगातार आईओसी से उठाया जा रहा है.

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार