Shimla News: हिमाचल प्रदेश पुलिस कर्मचारियों के लिए 120 सरकारी आवास बनाने के लिए 50 करोड़ रुपये हिमाचल सरकार ने मंजूर कर दिए हैं। इस राशि में से 25 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त जारी भी कर दी है। ऐसे में अब पुलिस कर्मचारियों के लिए आवास तैयार किए जा सकेंगे। ये आवास बिलासपुर, ऊना, सिरमौर और कांगड़ा में बनाए जाएंगे।
आवास की कमी से मिलेगी कुछ निजात
ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को आवासों की कमी से कुछ निजात मिलेगी। 120 सरकारी आवासों में टाइप तीन के 36 आवास और टाइप दो के 84 आवासों का निर्माण किया जाएगा। आवासों की कमी के कारण पुलिस कर्मचारियों को निजी तौर पर महंगे किराए पर आवास लेने पड़ रहे हैं। आवासों के लिए लंबी कतारें हैं लेकिन नंबर नही आ रहा है। ये राशि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए मंजूर किए गए हैं।
पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण आवास से पुलिस कर्मियों का तनाव कम हो सकता है, जिससे वे अपने कर्तव्यों पर बेहतर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। बयान प्रदेश सरकार ने पुलिस को आवासों के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और पहली 25 करोड़ की किश्त जारी भी कर दी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जिससे पुलिस कर्मचारियों के आवास बन सकेंगे। -संजय कुंडू, प्रदेश पुलिस महानिदेशक