Himachal News: हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू जल्द ही सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को बदलने की तैयारी में हैं। ऐसे में अब हिमाचल को नए डीजीपी के रूप में एसआर ओझा यानी संजीव रत्न ओझा मिल सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संजय कुंडू को हटाने की कवायद तेज हो गई है. खबर है कि गृह विभाग ने इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईपीएस एसआर ओझा हिमाचल कैडर के 1989 बैच के संजय कुंडू के ही बैच के वरिष्ठ आईपीएस हैं।
मुख्यमंत्री को ईमेल से भेजी शिकायत
संजय कुंडू अप्रैल 2024 में और एसआर ओझा मई 2025 में रिटायर होंगे. एसआर ओझा ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद अपनी उपस्थिति तो दर्ज करा दी है लेकिन अभी तक उन्हें चार्ज नहीं मिला है. राज्य पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और कारोबारी निशांत शर्मा के बीच विवाद पर हाई कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद इस संबंध में जांच चल रही है.
उधर, व्यवसायी ने पुलिस महानिदेशक को बदलने और पदमुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री को ईमेल से शिकायत भी भेजी है. कहा गया है कि डीजीपी पद पर रहते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है.