26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

सुक्खू सरकार ने उद्योगों पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ाना गलत काम: वीरेंद्र कंवर

- विज्ञापन -

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सुक्खू सरकार ने उद्योगों पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी बढ़ा दिया है. वहीं, इसको लेकर विपक्षी दल भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है और और इस फैसले को उद्योग विरोधी बता रही है. दरअसल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने अनुचित कदम बताते हुए कहा है कि ऐसा करने से प्रदेश में औद्योगिक विकास ठप्प हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले ही आपदा झेल रहे प्रदेश को आर्थिक तौर से मजबूत होने के लिए उद्योगों की आवश्यकता है किंतु सरकार के इस फैसले से उद्यमी सकते में हैं.

दरअसल, वीरेंद्र कंवर ने सरकार पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हथियाने के लिए सरकारी क्षेत्र में पांच लाख नौकरियां देने की गारंटी दी थी. जबकि इस प्रकार उद्योगों पर अतिरिक्त कर लगा देने से उद्योग पलायन करेंगे और जो युवा इन उद्योगों में कार्यरत हैं, वे भी बेरोजगार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में हमेशा ही उद्योगों को बढ़ाने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं जिससे हमारे युवाओं को रोजगार भी मिला है.

- विज्ञापन -

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना के बाद प्रदेश में उद्योग-धंधों को गति देने के लिए हमारी सरकार ने उद्योगों को निर्धारित समय के लिए कुछ रियायतें दी थी. उसे भी खत्म कर दिया गया है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ऐसे चलता रहा तो प्रदेश में नए उद्योग आने के बजाय जो यहां काम कर रहे हैं, वे भी बाहर जाने को मज़बूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए हम उद्योगपतियों को देश में सबसे सस्ती बिजली देने का वादा करके लाए और आज उन्हें सबसे महंगी बिजली मिल रही है.

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार