Himachal Cement Rate And Price महंगाई से जूझ रहे प्रदेश के लोगों को सरकार ने बड़ा झटका दे दिया है। प्रदेश में सीमेंट तीन रुपए महंगा होने वाला है। राज्य सरकार ने सीमेंट पर लगने वाले कर में तीन रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पहले 50 किलो के सीमेंट के बैग (Himachal Cement Bag Price) पर 7 रुपए 50 पैसे की दर से टैक्स लिया जाता था। अब इसकी दर को बढ़ाकर 11.50 रुपए प्रति 50 किलो कर दिया है। प्रदेश में एक सीमेंट के बैग का वजन का भार 50 किलो होता है। इसके मुताबिक, अब एक सीमेंट के बैग पर टैक्स की दर 7.50 रुपए की बजाय 11 रुपए 50 पैसे प्रति बैग लगेगी। लोगों को सीमेंट पहले के मुकाबले 3 रुपए ज्यादा महंगा मिलेगा।
लगातार महंगा हो रहा सीमेंट
कुछ समय से सीमेंट के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार देर शाम सरकार की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी से जाने वाली सप्लाई के दाम में वृद्धि की गई है। हालांकि, रविवार को लोगों को पुराने दाम पर ही सीमेंट मिल रहा है।
कुछ समय से सीमेंट के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार देर शाम सरकार की तरफ से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी से जाने वाली सप्लाई के दाम में वृद्धि की गई है। हालांकि, रविवार को लोगों को पुराने दाम पर ही सीमेंट मिल रहा है।
चर्चा में रहा महंगा सीमेंट
सीमेंट के मनमाने दाम बढ़ाए जाने का मामला पूर्व की भाजपा सरकार के समय भी खूब चर्चा में रहता आया है। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भी सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। शिमला में अल्ट्रा टैक व एसीसी सीमेंट 480 रुपए प्रति बैग मिल रहा है। बांगड़ा सीमेंट व अन्य सीमेंट 5 से 7 रुपए सस्ते हैं।