30 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमक्राइम न्यूजSextortion के चलते की आत्महत्या, चैटिंग में न्यूड विडियो कॉल र‍िकॉर्ड से...

Sextortion के चलते की आत्महत्या, चैटिंग में न्यूड विडियो कॉल र‍िकॉर्ड से हुआ खुलासा

Click to Open

Published on:

Click to Open

Gurugram News: द‍िल्‍ली से सटे हर‍ियाणा के गुड़गांव में धनकोट गांव के रहने वाले 38 साल के युवक को यौन उत्पीड़न में आत्महत्या के लिए मजबूर नूंह के ठग ने किया था। धनकोट चौकी की पुलिस टीम ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पहचान 26 साल के शकील उर्फ शौकीन के तौर पर हुई। ये ठग 10वीं पास है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि बीते डेढ़ साल के दौरान वो 30-35 वारदात इस तरह की कर चुका है।

हैंडसेट के जरिये लड़की की आवाज बदल लेता था

आरोपी शकील से पूछताछ में पता चला कि ये अपने साथियों के साथ मिलकर वॉइस चेंजर ब्लूटूथ‌ हैंडसेट के जरिये अपनी आवाज को लड़की की आवाज में बदल लेता था। लड़की की आवाज में ये लोगों से बात करता। फिर विडियो कॉल करते समय ये पीछे स्क्रीन पर एक अश्लील विडियो चलाता और जिसके पास कॉल करता उससे लड़की की आवाज में बात करते हुए स्क्रीन पर चल रही न्यूड विडियो दिखाता। सामने वाले व्यक्ति को वह न्यूड विडियो और लड़की की आवाज के साथ चलने पर ऐसा लगता था जैसे कोई लड़की की न्यूड होकर कॉल कर रही है।

Click to Open

विडियो कॉल को रेकॉर्ड कर करता था ब्‍लैकमेल

ये जिस व्यक्ति को कॉल करता था और उस विडियो कॉल को रेकॉर्ड कर लेता। उसके बाद अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ये वॉट्सएप न्यूड विडियो कॉल की रेकॉर्ड की गई विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उस व्यक्ति पर दबाव बनाकर ब्लैकमेल करता। आरोपी के कब्जा से लड़के की आवाज को लड़की की आवाज में बदलने वाला 1 वॉइस चेंजर ब्लूटूथ हेडसेट, 1 मोबाइल व कैश बरामद किया गया है।

पुल‍िस को कैसे म‍िला सुराग

15 नवंबर 2022 को धनकोट में 38 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। धनकोट पुलिस चौकी टीम ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया। मृतक का मोबाइल फोन चेक करने पर पता चला कि उसके वॉट्सऐप पर एक नंबर से चैटिंग में बार-बार न्यूड विडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग की जा रही थी। पैसे मांगने की रेकॉर्डिंग और 72800 रुपए की ट्रांजैक्शन की डिटेल इस चैट में मिली।

पुल‍िस ने दर्ज क‍िया केस

मृतक की पत्नी के बयान पर 6 दिसंबर 2022 को राजेंद्रा पार्क थाना में अवैध वसूली और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। मामले में जांच करते हुए धनकोट पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रदीप की टीम ने अब आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories