सोमवार, जनवरी 5, 2026
0.9 C
London

हाईवे पर अचानक बरसने लगी ‘चांदी’, लूटने के लिए बसों से कूद पड़े लोग; देखें UP News का यह वायरल वीडियो

Uttar Pradesh News: हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आ रहे एक ट्रक से अचानक भारी मात्रा में सफेद धातु सड़क पर बिखर गई। हाईवे पर चांदी जैसी चमकती धातु देख लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। राहगीर अपनी गाड़ियां और बसें रोककर कीमती धातु से झोली भरने में जुट गए। देखते ही देखते हाईवे पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया।

ततारपुर बाईपास पर बिखरी सफेद धातु

हापुड़ के ततारपुर बाईपास पर सोमवार सुबह लोगों को सड़क पर चमकीली सफेद धातु पड़ी मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक दिल्ली की ओर जा रहा था। इसी ट्रक से यह धातु नीचे गिरकर पूरी सड़क पर फैल गई। जैसे ही लोगों की नजर इस पर पड़ी, वे अपनी जान जोखिम में डालकर हाईवे के बीच पहुंच गए। UP News की इस घटना ने पुलिस और प्रशासन को भी हैरत में डाल दिया है। लोग सड़कों पर बैठकर अपने हाथों से धातु के कण बटोरते नजर आए।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: देहरा में एचआरटीसी वोल्वो बस चालक पर सैलानियों ने किया हमला, चार गिरफ्तार

बसों से उतरकर धातु बटोरने लगे यात्री

सफेद धातु गिरने की खबर जैसे ही फैली, हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यहां तक कि चलती बसों में सवार यात्री भी नीचे उतर आए। महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर जितनी हो सके उतनी धातु इकट्ठा की। लोगों में इस बात को लेकर भारी उत्साह दिखा कि सड़क पर बिखरा सामान असली चांदी है। हर कोई ज्यादा से ज्यादा धातु बटोरकर वहां से रफूचक्कर होने की फिराक में था। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिसने जितनी मेहनत की, उसके हाथ उतना ही माल लगा।

यह भी पढ़ें:  सौरभ हत्याकांड: कैब ड्राइवर ने कोर्ट में पहचाने आरोपी, बताया हिमाचल-उत्तराखंड में कैसे बिताए 14 दिन

जांच में जुटी पुलिस, धातु की असलियत पर सस्पेंस

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दर्जनों लोग सड़क से सफेद कण उठाते साफ दिख रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं है कि यह धातु असली चांदी है या नहीं। हापुड़ पुलिस के संज्ञान में अभी तक यह मामला पूरी तरह नहीं आया है। UP News की इस घटना ने ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर ट्रक और धातु के मालिक की तलाश करने की कोशिश कर रही है।

Hot this week

Pakistan News: बलूचिस्तान में खौफनाक मंजर! ग्रेनेड हमले से दहला शहर, मची चीख-पुकार

Pakistan News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक बार फिर धमाके...

Related News

Popular Categories