29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

गोवा से आए छात्रों ने किया मंडी की प्राचीन धरोहरों का दीदार, भारतीय सांस्कृतिक निधि के सदस्यों ने छात्रों को दी जानकारी

Click to Open

Published on:

Mandi News: केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए ‘युवा संगम कार्यक्रम’ के तहत गोवा राज्य के 45 स्टूडेंट्स इन दिनों हिमाचल प्रदेश के भ्रमण पर हैं. गोवा के स्टूडेंट्स के हिमाचल भ्रमण का जिम्मेदारी आईआईटी मंडी को दी गई है. केंद्र सरकार के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘युवा संगम कार्यक्रम’ का चलाया जा रहा है. जिसका एकमात्र उद्देश्य एक राज्य के बच्चों को दूसरे राज्य के पर्यटन, पंरपरा, प्रगति, परस्पर सहयोग और प्रोद्योगिकी से अवगत करवाना है.

Click to Open

मंडी की प्राचीन धरोहरों का किया भ्रमण

इसी कड़ी में गोवा से आए स्टूडेंट्स अभी तक कुल्लू-मनाली, अटल टनल, लाहौल-स्पीति, रोहतांग, पंडोह डैम, रिवालसर झील और स्थानीय गांवों का भ्रमण करके इस संदर्भ में जानकारियां ले चुके हैं. वहीं, इन स्टूडेंट्स ने छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी शहर के प्राचीन मंदिरों और प्राचीन धरोहरों के दर्शन किए. भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक) मंडी के सदस्यों ने इन स्टूडेंट्स को प्राचीन मंदिरों और धरोहरों के इतिहास से अवगत करवाया और मंडी शहर के प्राचीन इतिहास की जानकारी दी.

हिमाचल भ्रमण को लेकर गोवा के स्टूडेंट्स में भारी उत्साह

इस दौरान गोवा से आए स्टूडेंट्स अपने भ्रमण को लेकर खासे उत्साहित नजर आए और इसे एक ज्ञानवर्धक टूर बताते हुए इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताया. आईआईटी गोवा की तरफ से आए खेल अधिकारी संतोष उपाध्याय ने आईआईटी मंडी और स्थानीय लोगों का आभार जताया और कहा कि गोवा के स्टूडेंट्स को हिमाचल आकर बहुत कुछ सीखने को मिला है और इससे उनके ज्ञान में काफी वृद्धि हुई है और हिमाचल के प्राचीन इतिहास को जानने का मौका मिला है.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open