Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. छात्र का शव लहूलुहान हालत में हॉस्टल के कमरे में पड़ा मिला. उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र हॉटल में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
मोहित के सिर में चोट लगने की मिली थी पुलिस को सूचना
उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि अंगद हॉस्टल में रहने वाले मोहित यादव के सिर में चोट लगी है. वह लहूलुहान हालत में है उसे घायल अवस्था में सीकर के राजकीय कल्याण अस्पताल में ले जाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची. अस्पताल में चिकित्सकों ने छात्र मोहित यादव को मृतक घोषित कर दिया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस का कहना है कि हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. मृतक छात्र अंगद हॉस्टल में रहकर नीट की कोचिंग कर रहा था. मृतक छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.