
मंडी के चक्कर में आज आम लोगों ने NHAI के ठेकेदार द्वारा घटिया तरीके से टायरिंग करने पर चक्का जाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक आजकल NHAI के ठेकेदार नेशनल हाईवे 21 पर टायरिंग का काम कर रहे है लेकिन टायरिंग सीधे मिट्टी पर की जा रही है जिससे गुसाए चक्कर के निवासियों में नेशनल हाईवे 21 को बंद कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक चक्कर निवासियों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से हम लोग सड़क की धूल, मिट्टी और गढ्ढों से परेशान है। हमने कई बार मांग की तब जाकर सड़क ठीक करने का काम शुरू हुआ। लेकिन जब टायरिंग को देखा गया तो पाया गया कि टायरिंग सीधे मिट्टी और धूल के ऊपर की जा रही है। उससे ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने सड़क को जाम कर दिया है। पंचायत प्रधान मीना गुलेरिया भी मौके पर मौजूद रही और उनका कहना था कि पहले प्रशासन या सरकार की ओर से कोई आकर बात करे। तभी हम चक्का जाम खोलेंगे।