Stock Market Opening: शेयर बाजारों के लिए आज का दिन अच्छा साबित हो रहा है और बाजार की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई है. ग्लोबल बाजारों से सपोर्ट के साथ एसजीएक्स निफ्टी में भी उछाल देखा जा रहा है और बाजार हरे निशान में खुले हैं. आज बैंक निफ्टी ने फिर से रिकॉर्ड हाई लेवल दिखाया है और ये 42600 के पार निकल गया है. इसके अलावा आज मेटल सेक्टर में भी मजबूती बनी हुई है और आईटी सेक्टर में लिवाली देखी जा रही है. आज बाजार की उछाल को लार्जकैप का तो सहारा है ही, मिडकैप और स्मॉलकैप भी अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं.
कैसा खुला बाजार
शेयर बाजार की शुरुआत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 360.75 अंक यानी 0.59 फीसदी की उछाल के साथ 61,779.71 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 81 अंक यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 18,325.20 के लेवल पर ट्रेड ओपन हुआ है.
बैंक निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी
बैंक निफ्टी आज बाजार खुलते ही 144 अंकों या 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 42604 पर आ गया है और ये इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है. नए शिखर पर बैंक निफ्टी को पहुंचाने में आज इंडसइंड बैंक का बड़ा हाथ है और ये बैंक शेयरों में टॉप गेनर बना हुआ है.
प्री-ओपनिंग मार्केट में कैसा है हाल
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स 357.22 अंक यानी 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 61776 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 82.15 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 18326.35 पर बना हुआ था.