26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमइंडिया न्यूजअत्याधुनिक बस टर्मिनल, महिलाओं को बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट:...

अत्याधुनिक बस टर्मिनल, महिलाओं को बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट: सीएम गहलोत के तोहफे

Click to Open

Published on:

Click to Open

Jaipur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आमजन को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार का उत्तरदायित्व है। राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रोड़वेज बसों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। लगभग 2000 करोड़ रुपए का अनुदान राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज को दिया जा चुका है।

गहलोत गुरुवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिंधी कैम्प जयपुर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण करने के उपरांत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर महिला यात्रियों के लिए रोड़वेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की। रियायती यात्रा का दायरा बढ़ने से महिलाएं रोड़वेज की साधारण बसों के साथ-साथ अब एक्सप्रेस, डीलक्स सहित सभी श्रेणी की बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगी।

Click to Open

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित टर्मिनल से आमजन को यात्रा में सुगमता हो सकेगी। प्रदेश में सैटेलाइट एवं नए बस स्टैण्ड बनाए जा रहे हैं। जोधपुर में भी अत्याधुनिक बस स्टैण्ड तैयार किया जा रहा है। लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को भी किराए में छूट दी जा रही है। हरिद्वार में अपने दिवंगत जनों की अस्थी विसर्जन में जाने वाले लोगों के लिए निःशुल्क यात्रा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को भी रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को निःशुल्क बस यात्रा का लाभ मिला है। राज्य सरकार द्वारा उनके रहने और खाने का प्रबंध भी करवाया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में पेपर लीक के लिए सख्त कानून बनाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा रोड़वेज कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना एवं आरजीएचएस लागू की गई है।

यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी

सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड पर नवनिर्मित बस टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा हेतु 8 बसवेज, यात्री शेड, बुकिंग विण्डो, कार्यालय उपयोग हेतु बेहतरीन कक्ष, आधुनिक शौचालय, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, फूडकोर्ट एवं व्यवसायिक उपयोग हेतु परिसर होगा। इसके अतिरिक्त उक्त परिसर सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई, पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम, लिफ्ट, एस्केलेटर, फायर फाईटिंग सिस्टम एवं वाटर हार्वेसिं्टग सिस्टम तथा 15 किलो वॉट के सोलर प्लांट से युक्त होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठजनों एवं विशेष योग्यजनों को रोड़वेज बसों में निःशुल्क यात्रा के लिए आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने सहायक यातायात निरीक्षक एवं कनिष्ठ सहायक के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति पाने वाले तीन व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेन्द्र सिंह ओला ने कहा कि अत्याधुनिक टर्मिनल से आमजन को सौगात मिली है। राज्य सरकार द्वारा बस अड्डों के उन्नयन के लिए 125 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 875 नई रोड़वेज बसें खरीदी गई हैं तथा 500 नई बसें खरीदने का कार्य किया जा रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयों से प्रदेश में 2.5 करोड़ अभ्यर्थियों को किराए में छूट का लाभ मिला है।

समारोह में कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, महापौर (जयपुर हैरिटेज) मुनेश गुर्जर, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, गंगा देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories