शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

स्टारलिंक: एलन मस्क की कंपनी ने भारत में खोले पत्ते, जानिए इंटरनेट प्लान की कीमत और फीचर्स

Share

New Delhi News: एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा, स्टारलिंक ने भारत में अपने प्लान की कीमतों का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर रेजिडेंशियल यूजर्स के लिए मासिक शुल्क और हार्डवेयर की लागत अपडेट की है। स्टारलिंक का मुख्य लक्ष्य भारत के उन दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है, जहां अभी कनेक्टिविटी की समस्या है।

स्टारलिंक के प्लान की कीमत

स्टारलिंक ने भारतीय बाजार के लिए जो कीमतें तय की हैं, वे प्रीमियम श्रेणी में आती हैं। अपडेट की गई जानकारी के मुताबिक, स्टारलिंक का मासिक सब्सक्रिप्शन 8,600 रुपये होगा। इसके अलावा ग्राहकों को हार्डवेयर किट के लिए अलग से भुगतान करना होगा। इस किट की कीमत 34,000 रुपये तय की गई है। यह एक बार का खर्च है। इस किट में यूजर को डिश, राउटर और कनेक्टिविटी के लिए जरूरी केबल्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: 3 साल में खत्म हो जाएंगी ऑफिस की नौकरियां, वैज्ञानिक ने दी खौफनाक चेतावनी

अनलिमिटेड डेटा और रिफंड पॉलिसी

कंपनी ने अपनी सर्विस को यूजर-फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया है। स्टारलिंक के इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि उनका नेटवर्क 99.9 प्रतिशत समय ऑनलाइन रहेगा। ग्राहकों के भरोसे को जीतने के लिए एक खास ऑफर भी दिया गया है। नए यूजर्स को 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिलेगा। अगर कोई ग्राहक सर्विस से खुश नहीं है, तो उसे पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को ‘प्लग-एंड-प्ले’ जैसा सरल रखा गया है।

यह भी पढ़ें:  सैमसंग मोबाइल: अपडेट के बाद स्क्रीन पर आई 'ग्रीन लाइन', रिपेयर का खर्च सुन उड़े होश

भारत में भर्ती और विस्तार की योजना

स्टारलिंक भारत में अपनी जड़ें जमा रही है। हाल ही में स्पेसएक्स ने लिंक्डइन पर कई पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें पेमेंट मैनेजर और टैक्स मैनेजर जैसे अहम पद शामिल हैं। यह भर्ती प्रक्रिया कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार का हिस्सा है। स्टारलिंक पूरे भारत में ग्राउंड स्टेशन का नेटवर्क तैयार करना चाहती है। इससे भारतीय यूजर्स को बिना रुकावट के ग्लोबल स्तर की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा मिल सकेगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News