New Delhi News: भारत ने स्क्वैश की दुनिया में इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने अपना पहला स्क्वैश वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बताया है। इससे पहले केवल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र ही यह खिताब जीत पाए थे।
फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने एकतरफा खेल दिखाया। अनुभवी खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने जीत की नींव रखी। उन्होंने महिला सिंगल्स में दुनिया की नंबर 37 खिलाड़ी ली का यी को 3-1 से हराया। इसके बाद अभय सिंह ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पुरुष सिंगल्स में एलेक्स लाउ को सीधे सेटों में 3-0 से मात दी। आखिर में 17 वर्षीय युवा स्टार अनाहत सिंह ने टोमाटो हो को 3-0 से हराकर भारत की झोली में स्क्वैश वर्ल्ड कप डाल दिया।
बिना कोई मैच हारे चैंपियन बना भारत
इस टूर्नामेंट में भारत का सफर बेहद शानदार रहा। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। ग्रुप चरण में भारतीय टीम ने स्विट्जरलैंड और ब्राजील को 4-0 से हराया था। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और सेमीफाइनल में दो बार के चैंपियन मिस्र को 3-0 से बाहर का रास्ता दिखाया। साल 2023 में भारत ने इसी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में स्क्वैश को शामिल किया गया है।
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचने के लिए भारतीय टीम को हार्दिक बधाई। पीएम मोदी ने जोशना चिनप्पा, अभय सिंह, वेलवन सेंथिल कुमार और अनाहत सिंह के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता ने देश का मान बढ़ाया है। यह जीत आने वाले समय में युवाओं के बीच स्क्वैश की लोकप्रियता को और बढ़ाएगी।
