SPU B.Com 1st Year Result 2023: सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी ने सोमवार को वााणिज्य स्नातक (बीकॉम) प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा में 84.17 परीक्षार्थी फेल हुए हैं जबकि 15.83 फीसदी ही पास हो पाए हैं।
विद्यार्थी ऑनलाइन विवि के एग्जाम पोर्टल से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। ये परीक्षाएं मई-जून 2023 में आयोजित की गई थीं। परीक्षा में 2552 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इनमें से 404 विद्यार्थी पास हुए। परीक्षा में वल्लभ महाविद्यालय मंडी की छात्रा कशिश शर्मा ने 8.41 सीजीपीए लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
वहीं, राजकीय महाविद्यालय डाडासीबा की छात्रा आरुषि ठाकुर ने 8.34 सीजीपीए लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की छात्रा खुशी मेहरा ने 8.30 सीजीपीए लेकर तृतीय स्थान झटका। प्रति कुलपति प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी यूनिवर्सिटी के एग्जाम पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण नंबर भर कर लॉग इन करें और पासवर्ड की जगह अपनी जन्म तिथि डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। यहां डिटेल मार्क्स शीट (डीएमसी) डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि सभी महाविद्यालयों का परिणाम (गजट) संबंधित प्रधानाचार्य की ईमेल आईडी पर भी भेज दिया गया है।