26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

कहीं गर्मी का तांडव तो कहीं बारिश का, बेंगलुरु की तेज बारिश ने ली 1 की जान, 6 का रेस्क्यू

Click to Open

Published on:

Bengluru News: कर्नाटक के बेंगलुरु में तेज बारिश लोगों के लिए बड़ी आफत लेकर आई है। जगह-जगह जलभराव हो चुका है, लंबे जाम लगे हैं और स्थिति खराब होती जा रही है। इसी कड़ी में बेंगलुरु में एक में 22 वर्षीय लड़की की मौत हो गई है।

Click to Open

वो अपने रिश्तेदारों के साथ गाड़ी में थी जो अंडरपास में जा डूबी। पानी इतना ज्यादा भर गया कि दरवाजे नहीं खुल पाए और लड़की ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

मृतक लड़की का नाम भानुरेखा है जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली है। रविवार को भानुरेका और उसके रिश्तेदार एक गाड़ी से केआर सर्किल अंडरपास की ओर से जा रहे थे। लेकिन बारिश की वजह से अंडरपास पर काफी ज्यादा पानी जमा हो चुका था। गाड़ी क्योंकि आगे बढ़ा दी गई, ऐसे में वो पानी में फंस गई और इंजन ऑफ हो गया। स्थानीय लोगों ने जब उस गाड़ी को डूबते हुए देखा तो दमकल और इमरजेंसी कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई।

लैडर की मदद से भानुरेखा के परिवार के सभी सदस्यों बचा लिया गया, लेकिन खुद भानुरेखा क्योंकि अपने शरीर के अंदर काफी ज्यादा पानी ले चुकी थी, उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। अभी के लिए अस्पताल पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने समय रहते इलाज नहीं किया, लेकिन अस्पताल इसे खारिज कर रहा है। वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद अस्पताल आए और उनकी तरफ से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता दी गई।

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब बेंगलुरु में यूं बारिश की वजह से आम जीवन ऐसे अस्त-व्यस्त हुआ। हर साल बेंगलुरु में ऐसे ही हालात बन जाते हैं, विकास के बड़े दावे जरूर होते हैं, लेकिन जमीन पर स्थिति नहीं बदलती। जलभराव की परेशानी बेंगलुरु में काफी पुरानी है और थोड़ी देर की बारिश ही पूरे इलाके को पानी में डुबो देती है। इस बार इसी पानी ने एक 22 वर्षीय भानुरेखा की जान ली है।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open