9.9 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

सोलन समाचार: नकली दवाइयां बनाने के आरोपियों का रिमांड अदालत ने छह दिन बढ़ाया

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के हनुमान चौक के समीप डीआईसी के प्लॉट नंबर 29 में नकली दवाएं बनाने वाले तीनों आरोपियों को शनिवार को नालागढ़ की अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने तीनों की छह दिन और रिमांड बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि यह प्लॉट अन्य कार्य के लिए लिया हुआ था लेकिन यहां पर नकली दवाइयां बनाई जा रही थीं। रातोंरात इन दवाइयों को तैयार करके हिमाचल से बाहर छोटी गाड़ियों में भेजा जाता था।

आरोपियों में आगरा के मोहित बंसल, मध्य प्रदेश के विजय कौशल और उत्तर प्रदेश के अतुल गुप्ता शामिल हैं। ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह ने बताया कि आरोपियों को क्रास जांच के लिए टीम आगरा भी लेकर गई थी। टीम ने मोहित बंसल के स्टोर और दुकान पर छापा मारा था। उन्होंने बताया कि रिमांड में कुछ और राज सामने आने की उम्मीद है।

Latest news
Related news