Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी चोट की है। पुलिस ने एक होम स्टे में चल रही संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। यहां रात के अंधेरे में छापेमारी कर पुलिस ने एक युवती और दो युवकों को ‘चिट्टे’ (हेरोइन) के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
होम स्टे में रात को दी दबिश
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। खबर थी कि चंबाघाट के पास बेर पानी इलाके के एक होम स्टे में कुछ गलत हो रहा है। सूचना पक्की होते ही शहरी पुलिस चौकी की टीम ने वहां जाल बिछाया। टीम ने बीती रात अचानक होम स्टे में छापा मारा। तलाशी के दौरान कमरे से 2.70 ग्राम जानलेवा नशा ‘चिट्टा’ बरामद हुआ।
मंडी की युवती और सोलन के युवक शामिल
पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवती मंडी जिले की रहने वाली है। उसकी पहचान 28 वर्षीय सुष्मिता कौशल के रूप में हुई है। बाकी दो आरोपी सोलन जिले के ही हैं। इनकी पहचान सलोगड़ा निवासी 31 वर्षीय नरेंद्र कुमार और साधुपुल निवासी 26 वर्षीय विक्रांत भारद्वाज के तौर पर हुई है। ये तीनों होम स्टे के एक कमरे में मौजूद थे।
पुलिस खंगाल रही कुंडली
सदर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि वे यह नशा कहां से लाए थे। साथ ही, इन तीनों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस नशे की चेन को तोड़ने के लिए हर कड़ी जोड़ रही है।
