30 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होममनोरंजनसोफिया अंसारी ने फिर लगाई इंस्टाग्राम पर आग, बोल्डनेस पर आए कॉमेंट-...

सोफिया अंसारी ने फिर लगाई इंस्टाग्राम पर आग, बोल्डनेस पर आए कॉमेंट- आपको देखकर हमारा…

Click to Open

Published on:

Click to Open

Sofia Ansari Bold Video: बोल्डनेस से कहर काटने की लिस्ट में तमाम हीरोइने हर हद से गुजरने के लिए तैयार दिखाई देती हैं। इस लिस्ट में सोफिया भी उन्ही में से एक है जिनके फिगर के कई दीवाने हैं।

सोफिया अंसारी हर दिन सोशल मीडिया पर अपनी नित नई तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को क्रेजी किए रहती हैं। अब एक बार फिर से सोफिया अंसारी ने अपना हद से ज्यादा बोल्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर ड्रॉप कर दिया है। सामने आए वीडियो में सोफिया अंसारी सफेद रंग के स्ट्रैपी शरारा सूट में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही हैं। लेकिन भला सोफिया किसी चीज में बोल्सडेस का तड़ना ला लगाए ऐसा कैसे हो सकता है।

Click to Open

वहीं सोफिया ने इस दौरान का अपना एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोफिया ने शरारा पहनने से लेकर पूरा सूट पहनने का वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में एक जगह सोफिया की ब्रेस्ट भी साफ दिखाई दे रही है।

सोफिया के ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही तमाम नेटिजंस सोफिया जैसे फीगर होने की ख्वाहिशे जाहिर कर रहे हैं। वहीं कमें सेक्शन में एक यूजर ने लिखा आपकी फिगर देखकर हमारा दिल जोरों से धड़क उठता है।

सोफिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही सोफिया के इस वीडियो को देखने के लिए नेटिजंस बार बार उनके इंस्टाग्राम का रुख कर रहे हैं और उनके इस वीडियो को बार बार प्ले कर रहे हैं।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सोफिया ने अपना ऐसे सुपरसेक्सी अंदाज फैंस को दिखाया है बल्कि अक्सर ही ये हसीना अपनी सुपरबोल्ड तस्वीरों और वीडियो से फैंस को घायल करती रहती है।

सोफिया अंसारी की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि वो वीडियो सॉन्ग में भी देखी जा चुकी हैं। Billo’s town और चश्मा प्यार का में उनके धमाकेदार डांस को बेहद पसंद किया गया। सोफिया कोरोना के वक्त से इंस्टा क्वीन बन गईं तब से उनकी फैन फॉलोइंग लगातार तेजी से बढ़ी है।

Sofia Ansari Bold Video: बोल्डनेस से कहर काटने की लिस्ट में तमाम हीरोइने हर हद से गुजरने के लिए तैयार दिखाई देती हैं। इस लिस्ट में सोफिया भी उन्ही में से एक है जिनके फिगर के कई दीवाने हैं।

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories