11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा ने उठाई मीटर रीडरों को सरकार द्वारा अधीन लेने की मांग

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में आउट सोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू एक प्रस्ताव लेकर जल्द से जल्द कैबिनेट में बैठक चर्चा करे। ताकि आउट सोर्स में काम कर रहे कर्मचारियों को काम मिलने में आसानी रहे और भी परिवार का गुजारा चलता रहे।

समाजसेवी प्रकाश चंद शर्मा ने कहा कि मीटर रीडरों को भी सरकार कर्मचारियों के दायरे में लाया जाए। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश का बिजली बोर्ड जो है वह कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। तो बड़ा सवाल उठाए कि जो लोग बिजली विभाग के लिए काम कर रहे है। उन लोगों को क्यों सरकार अपने अधीन करके कर्मचारियों की नियुक्ति कर रही। यह पिछली सरकार की कमी रही है कि वह लोग आउट सोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए कोई भी पॉलिसी बनाने में नाकाम रही है।

जिसका नतीजा उनको अभी हुए चुनावों में भुगतने को मिला है। बिजली बोर्ड में जो लोग ठेकेदार के पास काम कर रहे है। उनको बिजली विभाग क्यों सरकार के अधीन नहीं रखा रहा है। जबकि वह लोग भी तो हर महीने लोगों के घर जा जाकर मीटर रीडर का काम कर रहे हैं। वह लोगों को अच्छे से समझा रहे हैं कि और लोगों की समस्या को लेकर दफ्तर से उनको हल करवा रहे हैं।

सोशल वर्कर प्रकाश चन्द शर्मा ने यह मांग उठाई है कि बिजली बोर्ड में मीटर रीडर का काम कर रहे हैं मीटर रीडरों को सरकार व विभाग जल्द से जल्द अपने अधीन करे तथा उनके लिए जल्द से जल्द एक पॉलिसी तैयार करें ताकि वह लोग भी कर्मचारियों के दायरे में आए।

Latest news
Related news