26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

समाज को एकजुट करने में समाजसेवी संस्थाएं निभा रही महत्वपूर्ण भूमिका, स्नेह मिलन कार्यक्रम-2023 में बोले मंत्री जगह सिंह नेगी

Click to Open

Published on:

Click to Open

Solan News: राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि समाज को एकजुट करने और जन आकांक्षाओं को उचित माध्यम प्रदान करने में समाज सेवी संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। जगत सिंह नेगी वीरवार को सोलन के कोठों स्थित सभागार में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ‘स्नेह मिलन कार्यक्रम-2023’ को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे।

राजस्व मंत्री ने स्नेह मिलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इसे एक माला में जोड़े रखने के लिए संविधान की अनुपालना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संविधान देशवासियों को सही मार्ग पर चलना सिखाता है और संविधान के अनुरूप कार्य करना सभी का कर्तव्य है।

Click to Open

जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश विकास की राह पर तीव्रता के साथ अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रत्येक क्षेत्र में विकास के लिए नई कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ योजनाओं के लाभ आम जन को मिलने आरम्भ हो गए हैं जबकि अन्य योजनाओं के लाभ शीघ्र सामने आएंगे।

बागवानी मंत्री ने कहा कि प्रदेश को फल राज्य के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से शिवा परियोजना आरम्भ की जाएगी जिसके तहत फल की पैदावार में बढ़ौतरी के लिए आधुनिक तकनीक को अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से जहां बागवानों की आर्थिकी में सुधार होगा वहीं युवाओं के लिए स्वरोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open