शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Social Media: फोटो में पिस्तौल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया केस

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में इंटरनेट पर टशन दिखाना एक शख्स को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने हथियार के साथ फोटो डालने पर एक व्यक्ति पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर रिवॉल्वर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। पुलिस ने इन तस्वीरों का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की है।

वायरल फोटो से हुई पहचान

एसपी अमित यादव ने बताया कि आरोपी की दो तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं। पहली तस्वीर में वह अपने दाहिने हाथ में रिवॉल्वर लहरा रहा है। वहीं, दूसरी फोटो में उसने एक बंदूक थामी हुई है। जांच में पता चला कि ये तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट के स्टेटस पर लगाई गई थीं। पुलिस ने तकनीकी आधार पर मामले की छानबीन शुरू की।

यह भी पढ़ें:  पॉक्सो मामला: 80 वर्षीय बुजुर्ग को बच्ची से छेड़छाड़ के जुर्म में 5 साल की सजा, जानें पूरा मामला

आरोपी पर पुलिस का एक्शन

मैहतपुर थाना पुलिस ने जांच में पाया कि यह अकाउंट सुरेश कुमार उर्फ शेषा का है। वह मैहतपुर का ही रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले इस आरोपी पर आगामी कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News