शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

सोशल मीडिया: X पर अब नहीं छिपेंगे दुश्मन, पकड़े जाएंगे पाकिस्तान और बांग्लादेश के हैंडल; जानें कैसे काम करेगा फीचर

Share

New Delhi News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब आप आसानी से पता लगा सकेंगे कि कौन सा हैंडल किस देश से चल रहा है। कंपनी ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इससे यूजर्स की असली लोकेशन और अकाउंट की हिस्ट्री का पता चलेगा। यह फीचर पाकिस्तान और बांग्लादेश से चलने वाले प्रोपेगेंडा अकाउंट्स की पोल खोल देगा। अब नकली पहचान बनाकर झूठ फैलाने वालों की खैर नहीं है।

अकाउंट की असली पहचान होगी उजागर

CNBC-आवाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया फीचर ‘About This Account’ नाम से आया है। यह यूजर्स को किसी भी हैंडल की विश्वसनीयता जांचने में मदद करेगा। अक्सर सोशल मीडिया पर लोग अपनी लोकेशन छिपाकर दूसरे देशों के खिलाफ एजेंडा चलाते हैं। अब ‘Joined’ तारीख पर क्लिक करते ही एक पैनल खुलेगा। इसमें अकाउंट के नाम बदलने का इतिहास और लोकेशन की जानकारी मिलेगी। इससे बॉट और नकली प्रोफाइल को पहचानना आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  घाटशिला उपचुनाव: 13 प्रत्याशी मैदान में, त्रिकोणीय मुकाबले की उठ रही संभावना

प्रोपेगेंडा और VPN पर लगेगी लगाम

पड़ोसी देशों के कई हैंडल भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। वे अपनी लोकेशन छिपाने के लिए VPN का इस्तेमाल करते हैं। साउथ-ईस्ट एशिया में भी पहचान छिपाने का खेल चल रहा है। X का यह अपडेट ऐसे संदिग्ध अकाउंट्स को बेनकाब करेगा। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अभी यूजर्स अपना डेटा देख पा रहे हैं। जल्द ही यह फीचर सबके लिए पूरी तरह काम करने लगेगा। कंपनी यूजर्स को अपनी सेटिंग्स सुधारने का समय दे रही है।

यह भी पढ़ें:  भारतीय अंतरिक्ष यात्री: शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष से धरती पर लौटने को तैयार, जानें कब होगी वापसी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News