मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Smriti Irani: सड़क पर आया वीरानी परिवार! तुलसी के बिना ‘नरक’ बनी मिहिर की जिंदगी

Share

Mumbai News: टीवी जगत के सबसे चर्चित शो में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आ गया है. मशहूर अदाकारा Smriti Irani के आइकॉनिक शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ का वीरानी परिवार अब सड़क पर आने वाला है. घर की स्थिति बदतर हो चुकी है. तुलसी के जाने के बाद शांति निकेतन बिकने की कगार पर पहुंच गया है. बिजनेस में भारी नुकसान के चलते परिवार बिखर गया है.

मां की बात न मानना परी को पड़ा भारी

शो में परी की हालत सबसे ज्यादा दयनीय हो गई है. वह अपना दर्द किसी को बता भी नहीं पा रही है. रणविजय से शादी करने का फैसला उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल साबित हुआ. परी ने अपनी मां तुलसी की चेतावनी को नजरअंदाज किया था. उसने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है. अब वह अपने ही घर में घुट-घुट कर जीने को मजबूर है.

यह भी पढ़ें:  विजय देवरकोंडा: एक्सीडेंट में बाल-बाल बची एक्टर की जान, हैदराबाद जाते समय तेज रफ्तार कार से टक्कर

मिहिर ने नॉयना को बनाया नौकरानी

कहानी में ऋतिक और मिताली की शादी हो चुकी है. अंगद और वृंदा भी जुड़वा बच्चों के माता-पिता बन गए हैं. उधर, नॉयना मिहिर के साथ उसके घर में रह रही है. लेकिन मिहिर के दिल में उसके लिए कोई इज्जत नहीं है. वह घर में सिर्फ एक केयर टेकर बनकर रह गई है. Smriti Irani के किरदार तुलसी की गैरमौजूदगी ने रिश्तों के मायने बदल दिए हैं.

जन्मदिन पर हुआ जमकर हंगामा

घर के हालात इतने खराब हैं कि परी के जन्मदिन पर भी क्लेश हुआ. गायत्री ने साफ कहा कि अगर आज तुलसी होती तो खुशियां होतीं. यह सुनकर नॉयना भड़क गई. उसने गुस्से में गायत्री को तुलसी के पास चले जाने तक का ताना दे दिया. नॉयना की आंखों में आज भी तुलसी का डर साफ दिखाई देता है.

यह भी पढ़ें:  Spider Man: स्पाइडर मैन की नई मूवी का एमसीयू टाइमलाइन पर आया सामने, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

6 साल बाद होगा तुलसी का सामना

कहानी में अब एक नया मोड़ आने वाला है. तुलसी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है. अब 6 साल बाद तुलसी और नॉयना का आमना-सामना होने वाला है. अपनी दुश्मन को जिंदा देख नॉयना के होश उड़ जाएंगे. Smriti Irani के फैंस इस महा-मिलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही वीरानी परिवार की किस्मत बदलने वाली है.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News