23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 1, 2023

आईटीएम गोरखपुर के छात्रों में बनाया स्मार्ट धनुष, वाइस कमांड से होगा रावण दहन; जानें कैसे किया निर्माण

- विज्ञापन -

Gorkhpur News: इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्रों ने एक खास पहल की है। यहां के छात्रों ने एक ऐसा स्मार्ट धनुष बनाया है जिसमें तीर की जरूरत नहीं होगी, यह वॉयस कमांड से लक्ष्य पर निशाना साधेगा. इस विजयादशमी पर भगवान श्री राम इस खास धनुष से रावण के पुतले का दहन करेंगे.

इस तरह पुतले में आग लग जाएगी. छात्रों ने बताया कि धनुष के सामने एक माइक लगा है जो वॉइस कमांड को सेंसर करके रावण के पुतले में लगे ट्रिगर को एक्टिवेशन के लिए सिग्नल भेजेगा और धनुष से सिग्नल मिलते ही रावण के पुतले में गर्मी पैदा हो जाएगी. जिससे पुतले में आग लग जायेगी.

छात्रों ने कहा

इस धनुष को बनाने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि विजयादशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. भगवान राम और रावण की कहानियां हम जन्म से ही सुनते आ रहे हैं। हम सभी ने सोचा कि इस विजयादशमी पर आधुनिक तरीके से रावण का पुतला जलाया जाए और हमने एक स्मार्ट धनुष बनाया.

इस प्रकार स्मार्ट धनुष बनाया जाता है

स्मार्ट बो को बनाने में ब्लूटूथ, माइक, गियर, बैटरी एंटीना का इस्तेमाल किया गया है। संस्थान के निदेशक डॉ. एनके सिंह ने कहा कि इस आधुनिक युग में छात्रों के मन में स्मार्ट धनुष का विचार आया. विजयादशमी पर्व को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों ने स्मार्ट धनुष तैयार किए हैं। इसके जरिए रावण के पुतले का दहन स्मार्ट और सुरक्षित तरीके से किया जा सकेगा.

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

Leave a reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें