Chamba News: पुलिस की एसआईयू सेल की टीम ने कोटी पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक किलो 109 ग्राम चरस सहित राहगीर को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रूप सिंह वासी गांव देवीकोठी तहसील चुराह के तौर पर की गई है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है।
आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एसआईयू सेल के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगवाई में टीम ने कोटी पुल के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान पुल के समीप पगडंडी के रास्ते नीचे उतर रहा रूप सिंह पुलिस टीम को देखकर घबरा गया।
रूप सिंह ने अपने पिठू बैग को नीचे फेंककर भागने का प्रयास किया। मगर पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए रूप सिंह को दबोच लिया। पुलिस ने रूप सिंह द्वारा फैंके पिठू बैग की तलाशी दौरान कब्जे से एक किलो 109 ग्राम चरस बरामद की। रूप सिंह के खिलाफ चरस तस्करी के आरोप में सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।