शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Sitiveni Rabuka India Visit: फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका की भारत यात्रा, द्विपक्षीय सहयोग पर होगी वार्ता

Share

Sitiveni Rabuka India Visit: फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका 24 से 26 अगस्त तक भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह उनकी भारत की पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, वे अपनी पत्नी और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता

प्रधानमंत्री राबुका 25 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के साथ आमने-सामने वार्ता करेंगे। इसके बाद दोनों नेता अपने-अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राबुका के सम्मान में एक राजकीय भोज का आयोजन भी करेंगे। यह बैठक दोनों देशों के बीच मौजूदा साझेदारी को और गहरा करने पर केंद्रित होगी।

यह भी पढ़ें:  आधार कार्ड: अब नहीं देनी पड़ेगी फोटोकॉपी, UIDAI ने बदला वेरिफिकेशन का नियम

राष्ट्रपति मुर्मू से शिष्टाचार भेंट

फिजी के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। यह भेंट द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को दर्शाएगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मुर्मू ने अगस्त 2024 में फिजी की सफल यात्रा की थी। इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच संबंधों को नई गति प्रदान की थी।

महत्वपूर्ण व्याख्यान और संबंध

राबुका नई दिल्ली स्थित भारतीय विश्व मामलों की परिषद में एक व्याख्यान भी देंगे। उनका भाषण ‘शांति महासागर’ विषय पर केंद्रित होगा। यह विषय क्षेत्रीय सहयोग और स्थिरता के लिए भारत-फिजी की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती का प्रतीक बताया है।

यह भी पढ़ें:  Indian Army: 'जोरावर' से डरा चीन, सीमा पर तैनात किया अपना सबसे घातक टैंक

ऐतिहासिक संबंध और समझौते

भारत और फिजी के बीच संबंध ऐतिहासिक और सुदृढ़ हैं। प्रधानमंत्री मोदी की नवंबर 2014 में फिजी यात्रा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई। उस दौरान दोनों देशों के बीच तीन महत्वपूर्ण समझौते हुए थे। इनमें क्रेडिट लाइन विस्तार, राजनयिक प्रशिक्षण और भूमि आवंटन जैसे मुद्दे शामिल थे।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News