9.9 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

Sirmaur News; खारा के जंगल से 22 हजार लीटर लाहण बरामद, आबकारी विभाग के कर्मियों की नष्ट

नाहन। जिला सिरमौर में विधानसभा चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए राज्यकर एवं आबकारी विभाग ने पांवटा साहिब के खारा जंगल में दबिश देकर 22000 लीटर लाहण नष्ट की।

इस लाहण से कच्ची शराब तैयार की जा रही थी, जिसे विभाग के अधिकारियों ने नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार विभाग के अधिकारियों को खारा के जंगल में अवैध शराब की सूचना मिली थी। लिहाजा, अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर खारा के जंगल में एक स्थान पर 17500 लीटर लाहण नष्ट की।

4500 लीटर लाहण को भी नष्ट किया

इसके बाद इसी जंगल में दूसरे स्थान पर 4500 लीटर लाहण को भी नष्ट किया। विभाग ने दोनों स्थानों की वीडियोग्राफी भी की। हालांकि, इस दौरान मौके पर कोई व्यक्ति नहीं पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि जंगल में टीम के आने की भनक लगते ही अवैध शराब के कारोबारी मौके से फरार हो गए। उधर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उप आयुक्त हिमांशु पंवर ने बताया कि विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा ने लाहन समेत चलती भट्ठियों को नष्ट किया है। विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।

Latest news
Related news