Uttar Pradesh News: कानपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां महज 4 महीने पहले लव मैरिज करने वाले पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. कत्ल के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा. वह इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोने लगा और बोला- ‘साहब, मैंने अपनी पत्नी को मार डाला. उसकी लाश घर पर कंबल में लिपटी पड़ी है.’ यह सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया.
लव मैरिज का खौफनाक अंत
आरोपी सचिन भदौरिया (22) ने पुलिस को पूरी कहानी बताई. उसने गांव की ही श्वेता सिंह से प्यार किया था. दोनों ने चार महीने पहले परिवार के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद वे सूरत चले गए, जहां सचिन ने नौकरी की. वहां मन नहीं लगा तो वे एक महीने बाद वापस लौट आए. महाराजपुर के न्यू हाईटेक सिटी में उन्होंने किराए का कमरा लिया. सचिन यहां ऑटो चलाकर गुजारा कर रहा था.
‘तुम मत आना, मैं सो रही हूं’
सचिन को पत्नी के चरित्र पर शक था. उनके घर के सामने इंजीनियरिंग के कुछ छात्र रहते थे. शुक्रवार रात सचिन ने पत्नी को फोन कर झूठ बोला कि वह रात में घर नहीं आएगा. पत्नी ने कहा कि वह थकी है और जल्दी सो जाएगी. शक होने पर सचिन रात 11:30 बजे अचानक घर पहुंच गया. उसने देखा कि शटर खुला था और पत्नी कमरे में दो लड़कों के साथ मौजूद थी.
पुलिस की एंट्री और फिर हत्या
सचिन ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने 112 पर कॉल कर दी. पुलिस सबको चौकी ले गई. लड़कों ने सफाई दी, जिसके बाद पुलिस ने हिदायत देकर पति-पत्नी को घर भेज दिया. घर पहुंचते ही श्वेता झगड़ने लगी. उसने सचिन को धमकी दी कि वह उन लड़कों को सुबह तक छुड़ा लेगी और उसे फंसा देगी. आरोपी के मुताबिक, पत्नी ने कहा- ‘तू चाहे मुझे मार डाल, लेकिन मैं उन तीनों के साथ रहूंगी.’
4 घंटे लाश के पास भटकता रहा
पत्नी की बातें सुनकर सचिन आपा खो बैठा. उसने गुस्से में श्वेता का गला घोंट दिया. हत्या के बाद वह डर गया और भागकर घंटाघर पहुंचा. करीब 4 घंटे तक वह इधर-उधर भटकता रहा. उसे लगा कि उनका कोई और सहारा नहीं है, इसलिए उसने सरेंडर करने की ठानी. डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
