Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कल्याणपुर से रिश्तों को तार-तार करने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक 23 वर्षीय युवती ने अपने ही सगे भाई पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. हैरानी की बात यह है कि इस घिनौने काम में कलयुगी मां अपने बेटे का ही साथ देती रही. पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई तो खाकी भी सन्न रह गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
तंत्र-मंत्र की आड़ में हैवानियत
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और वह तंत्र-मंत्र भी करता है. आरोप है कि मां के कहने पर भाई उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था. उत्तर प्रदेश में अंधविश्वास का सहारा लेकर भाई ने कई बार अपनी बहन के साथ दुष्कर्म किया. जब भी युवती इसका विरोध करती, तो उसके साथ जमकर मारपीट की जाती थी. इतना ही नहीं, किसी से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी.
बॉयफ्रेंड की बात पर शुरू हुआ अत्याचार
पीड़िता के मुताबिक, कुछ समय पहले उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी. जब भाई को इसकी भनक लगी, तो उसने बहन को बुरी तरह पीटा और घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी. भाई ने मां को पट्टी पढ़ाई कि बहन की दिमागी हालत ठीक नहीं है. उसने कहा कि इसे ठीक करने के लिए तंत्र-मंत्र करना पड़ेगा. इसी बहाने उसने बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया. शुक्रवार रात जब भाई और मां ने हद पार कर दी, तो वह किसी तरह भागकर थाने पहुंची.
पुलिस को पहले नहीं हुआ यकीन
सगी बहन द्वारा भाई पर रेप के आरोप की बात सुनकर कल्याणपुर पुलिस भी पहले चौंक गई. पुलिस को लगा कि प्रेमी के साथ रोक-टोक करने पर युवती गुस्से में ऐसे आरोप लगा रही है. लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की, तो हकीकत सामने आ गई. जांच में युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप सच साबित हुए. उत्तर प्रदेश पुलिस ने भाई और मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मुख्य आरोपी भाई को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
