29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

SimpleOne EV Scooter देगा Ola S1 Pro और Ather 450X को टक्कर, फुल चार्ज होने पर चलेगा 236 किमी, 23 मई को हो रहा मार्केट में लॉन्च

Click to Open

Published on:

Simple One E Scooter: इंडियन मार्केट में हाई माइलेज टू व्हीलर ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर टू व्हीलर निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने स्कूटर तैयार किया है Simple One.

Click to Open

हाल ही में इस स्कूटर की टेस्टिंग होते हुए की फोटो सोशल मीडिया पर स्पॉट की गई है।

30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूटर 23 मई 2023 को बाजार में पेश हो सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्कटर पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी देगी। इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप स्कूटर को बुक कर सकते हैं।

फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 236 km तक चलता है

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इसे 8.5 kW की मोटर के साथ जोड़ा गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 236 km तक चलता है। स्कूटर 11bhp की पावर और 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी, एलईडी हेडलैंप, 7 इंच टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

स्कूटर में 4 राइडिंग मोड

स्कूटर में ईको, राइड, डैश और सॉनिक 4 राइडिंग मोड हैं। यह स्कूटर चार कलर ऑप्शन Brazen Black, Azure Blue, Grace White और Namma Red में मिलेगा। लंबे समय से फैन इस स्कूटर का इंतजार कर रहे हैं। बाजार में यह स्कूटर Ola S1 Pro और Ather 450X को टक्कर देगा।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open