Kangra News: धर्मशाला के साथ लगते सुधेड़ में सिक्किम के 50 वर्षीय व्यक्ति नवागं का शव मिला है। पुलिस की ओर से आरंभिक तौर पर नशे की हालत में गिरने से मौत होना बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आने वाले सुधेड़ में एक शव की सूचना मिली। पुलिस की तहकीकात में पता चला कि शव सिक्किम निवासी 50 वर्षिय नवांग का है, जो कि 19 मई को तिब्बति धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने धर्मशाला पहुंचे थे। इसी बीच वह सुधेड़ की तरफ ढांक से नशे की हालत में गिर गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेसिंक जांच सहित पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया है। वहीं, पुलिस की परिवार के साथ जांच पड़ताल में सामने आया है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, और पिछले कुछ समय से नशा भी कर रहे थे। पुलिस थाना धर्मशाला में इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
उधर, एएसपी कांगड़ा हितेष लखनपाल ने बताया कि धर्मशाला थाना के तहत सुधेड़ में व्यक्ति के शव मिलने का मामला सामने आया है। इसमें संबंधित थाना की ओर से जांच व पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।