9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

शिमला का पवन कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश का 28 साल का जवान कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गया. 28 वर्षीय पवन आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हो गया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. शहीद जवान हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, पुलवामा ज़िले के पदगामपोरा में आंतकियों ने एक कश्मीरी पंड़ित को मार दिया था. इसके बाद 12 घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की साजिश में शामिल आतंकी आकिब मुश्ताक़ भट और एजाज अहमद भट्ट को मार गिराया था. इसी मुठभेड़ में जवान पवन शहीद हो गए. शहीद जवान पवन रामपुर उपमंडल की पंचायत किन्नू के पिथ्वी गांव से थे.

शहीद पवन के पार्थिव शरीर श्रीनगर से बुधवार को शिमला और उसके बाद पैतृक गांव पिथ्वी लाया जाएगा. यहां राजकीय सम्मान के साथ पवन का अंतिम संस्कार होगा. पवन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उनकी बहन की शादी हो चुकी है और ज्यूरी के बधाल में बहन का ससुराल है. वहीं, पिता शिशुपाल लोक निर्माण विभाग में चालक हैं और माता भजन दासी गृहिणी हैं.

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में हुई आतंकी मुठभेड़ में शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के पिथ्वी गांव से संबंध रखने वाले 55 आरआर ग्रेनेडियर्स के सिपाही पवन कुमार की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कर्तव्यपरायण जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि शहीद पवन कुमार की शहादत को सदैव याद रखा जाएगा.

Latest news
Related news