Himachal News: पहाड़ों की रानी शिमला में बुधवार को जश्न का माहौल देखने को मिला. यहां के ऐतिहासिक माल रोड पर विंटर कार्निवल का शानदार आगाज हो गया है. इस मौके पर महानाटी और सांस्कृतिक परेड ने सबका मन मोह लिया. शिमला के दिल में आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक रंगों की छटा बिखरी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने परेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह उत्सव पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
महानाटी में झूमीं महिलाएं
महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस भव्य महानाटी का आयोजन किया. इसमें दो ब्लॉकों की कुल 206 महिलाओं ने एक साथ कदम थिरकाए. शिमला शहरी ब्लॉक से 86 और मशोबरा ब्लॉक की 120 महिलाएं इसमें शामिल हुईं. सभी महिलाओं ने पारंपरिक परिधान ‘रेजटा’ और ‘धाटू’ पहना था. उन्होंने अपनी वेशभूषा से हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी नाटी का जमकर लुत्फ उठाया.
12 जिलों के कलाकारों का जमावड़ा
कार्निवल की परेड में पूरे प्रदेश की झलक देखने को मिली. हिमाचल के 12 जिलों से आए सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुति दी. कलाकारों ने लोक परंपराओं और वेशभूषा के जरिए समा बांध दिया. इस दौरान पारंपरिक ‘ठोडा नृत्य’ ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी. शिमला में संगीत, नृत्य और लोक संस्कृति का यह संगम देखते ही बन रहा है.
9 दिनों तक चलेगा जश्न
यह भव्य समारोह अगले नौ दिनों तक शिमला में धूम मचाएगा. इसमें देश और प्रदेश के करीब 70 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस उत्सव को देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की है. मुख्यमंत्री ने इस शुरुआत को प्रदेश के पर्यटन के लिए अहम बताया है.
