Himachal News: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। डकोलढ़ स्थित एक किराये के कमरे में युवती की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। पीड़िता के पति को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज ने किया पति को पकड़वाया
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद परिजनों ने आत्महतका का संदेह जताया था। जांच में सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें एक व्यक्ति को युवती के कमरे में जाते और बाहर निकलते देखा गया। पुलिस ने इस आधार पर 25 वर्षीय सुशील को गिरफ्तार किया। आरोपी पीड़िता का पति है और दोनों के बीच तलाक का मामला चल रहा था।
कब और कहाँ मिला था शव
पीड़िता अंजली की पहचान डाकघर नोगली में कार्यरत के रूप में हुई है। उसका शव 14 अगस्त को डकोलढ़ स्थित किराये के कमरे में मिला था। अंजली का विवाह देवठी निवासी सुशील के साथ हुआ था। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले से जुड़े अन्य साक्ष्य एकत्र कर रही है।
नाहन में युवक ने की आत्महत्या
एक अन्य घटना में नाहन के कच्चा टैंक क्षेत्र में 29 वर्षीय युवक शुभम कुमार ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शुभम का लंबे समय से पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था। डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने दिया सख्त संदेश
रामपुर पुलिस ने कहा कि वह पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि रामपुर क्षेत्र में अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अन्य सबूतों को एकत्र करने में जुटी हुई है और जल्द ही अदालत में चार्जशीट पेश की जाएगी।
